ममता बनर्जी सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री; ममता की कहानी कोई साधारण बात नहीं – डेरेक

नयी दिल्ली. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री बताए जाने के बाद उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को कहा कि ममता की कहानी ”कोई साधारण कहानी नहीं है.” तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा, ”ममता बनर्जी का जीवन सिर्फ भारतीय या एशियाई मानदंडों के हिसाब से ही अनुकरणीय नहीं है. कोलकाता की एक गली में अपने साधारण घर से करुणा के साथ निस्वार्थ सार्वजनिक सेवा का उनका रिकॉर्ड ऐसा है जिसकी बराबरी दुनिया में कोई भी लोक सेवक नहीं कर सकता. उनकी कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है – 100 सालों में एक बार ही ऐसा होता है.” एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जबकि ममता बनर्जी सिर्फ 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री हैं.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू 332 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया 51 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 55 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम संपत्ति के मामले में दूसरे मुख्यमंत्री हैं, जबकि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button