खनन माफिया ने मुझे और मेरे सहयोगियों को ट्रक से कुचलने की कोशिश की : भाजपा सांसद रंजीता कोली

जयपुर/नयी दिल्ली. राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रंजीता कोली ने दावा किया है कि रविवार रात एक खनन माफिया ने उन्हें कथित तौर पर ट्रक से कुचलने की कोशिश की और उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद कोली अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में चल रहे खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिलावती पुलिस चौकी के पास धरने पर बैठ गईं.

कोली ने कहा, ‘‘मुझे सूचना मिली थी कि जिले के एक इलाके में अवैध खनन हो रहा है और मैं अपने सहयोगियों के साथ स्थिति जायजा लेने मौके पर पहुंची थी.’’ उन्होंने ट्विटर पर दावा किया, ‘‘भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में खनन माफिया इस कदर सक्रिय हैं कि सूचना मिलने पर जब मैं कामां पहुंची तो रात के अंधेरे में मुझे मौके पर अवैध खनन से जुड़ी 100 से अधिक गाड़ियां मिलीं. गाड़ियों को रोकने पर मुझ पर एक बार फिर जानलेवा हमला किया गया.’’

कोली ने कहा, ‘‘खनन माफिया ने मुझे और मेरे सहयोगियों को ट्रक से कुचलने की कोशिश की. राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा खनन माफिया को मिल रही शह इस बात का प्रमाण है कि वह एक जन प्रतिनिधि पर भी हमला करने से नहीं हिचकिचाते.’’ भरतपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कोली ने कहा, ‘‘खनन माफिया ने मुझ पर चौथी बार हमला किया था. मैं अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी. माफिया ने ट्रक से मेरे वाहन को कुचलने की कोशिश की. सौभाग्य से हम समय पर वाहन से बच निकले.’’

उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मौके पर आने से कतरा रहे थे. इस बारे में जब भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम ंिसह से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी अन्य काम में व्यस्त होने की बात कहकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कोली के मुताबिक, ‘‘मुझ पर पहले भी हमला हुआ था. कुछ अज्ञात लोगों ने मेरे वाहन पर गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.’’

सांसद पर हमले को लेकर भाजपा ने राजस्थान सरकार पर संसद और बाहर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को भरतपुर से पार्टी की सांसद रंजीता कोली पर हुए कथित हमले का मुद्दा संसद के भीतर और संसद के बाहर उठाया तथा कानून एवं व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना भी साधा. पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राजस्थान में स्थिति ‘‘भयावह’’ है और कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है तथा खनन माफियाओं को पूरी छूट दी गई है.

कोली ने दावा किया कि रविवार रात भरतपुर में एक खनन माफिया ने उनकी कार को कथित तौर पर ट्रक से कुचलने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि कथित हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद कोली अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में चल रहे खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भरतपुर की दिलावती पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गईं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राज्यवर्धन ंिसह राठौड़ ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाया कि भरतपुर सांसद पर चौथी बार खनन माफियाओं द्वारा हमला हुआ है.

राठौड़ ने कहा, ‘‘राजस्थान में स्थिति फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण से बाहर है. राजस्थान सरकार अपने अंतिम दिन गिन रही है, लेकिन इसमें वहां की जनता पिस रही है. अवैध खनन माफिया को वहां पूरी छूट दी गई है, ऐसा लगता है कि पूरे देश में कांग्रेस को चुनाव राजस्थान को बेचकर ही लड़ना है.’’ मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है और कोली पर चौथी बार खनन माफियाओं द्वारा हमला हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह लापरवाह हो गई है. राजस्थान सरकार के हाथ में कुछ नहीं रह गया है. राज्य में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं.’’ लोकसभा में भाजपा की सांसद जसकौर मीणा ने कोली पर हमले का मुद्दा उठाया और कहा कि उनपर चौथी बार हमला हुआ. भाजपा के सदस्यों ने ‘‘राजस्थान सरकार शर्म करो’’ के नारे लगाकर कोली पर हुए हमले की ंिनदा की.

इससे पहले, भरतपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कोली ने कहा, ‘‘खनन माफिया ने मुझ पर चौथी बार हमला किया था. मैं अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी. माफिया ने ट्रक से मेरे वाहन को कुचलने की कोशिश की. सौभाग्य से हम समय पर वाहन से बच निकले.’’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button