मिताली कई लोगों के लिए प्रेरणा: मोदी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिताली राज की सराहना करते हुए इस पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं दी जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी. सोलह साल की उम्र में पदार्पण करने वाली मिताली 23 साल के अपने करियर के दौरान सबसे अधिक मैच खेलने वाली और सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. वह सबसे सफल महिला कप्तान भी रहीं. मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ पर मिताली को भारत की सबसे प्रतिभावान क्रिकेटरों में से एक करार दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘क्रिकेट से उनके संन्यास ने कई खेल प्रेमियों को भावनात्मक रूप से प्रभावित किया. मिताली ना सिर्फ असाधारण खिलाड़ी रही बल्कि कई खिलाड़ियों की प्रेरणा भी रहीं. मैं भविष्य के लिए मिताली को शुभकामनाएं देता हूं.’’ आयरलैंड के खिलाफ 26 जून 1999 को पदार्पण करने के बाद मिताली ने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया.
मिताली ने 333 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 10 हजार 868 रन बनाए. उन्होंने 155 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का भारत की अगुआई की जिसमें टीम ने रिकॉर्ड 89 जीत दर्ज की. बेंिलडा क्लार्क 83 जीत से इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

लोग समय पर कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक लें : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपने परिवार के सदस्यों, खासतौर पर बुजुर्गों के साथ कोविड-19 के टीके की एहतियाती खुराक समय पर लगवाने तथा हाथ स्वच्छ रखने और मास्क पहनने जैसे आवश्यक एहतियाती उपाय करने का रविवार को आग्रह किया. मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि यह संतोष की बात है कि आज देश के पास टीके का एक व्यापक सुरक्षा कवच मौजूद है.

उन्होंने कहा, ‘‘ हम 200 करोड़ टीके की खुराक के करीब पहुंच गए हैं. देश में तेजी से एहतियाती खुराक भी लगाई जा रही है. अगर आपकी दूसरी खुराक के बाद एहतियाती खुराक लगाने का समय हो गया है, तो आप, यह तीसरी खुराक जरूर लें. अपने परिवार के लोगों को, Ÿखासकर बुजुर्गों को भी एहतियाती खुराक लगवाएं. हमें हाथों को स्वच्छ रखने और मास्क पहनने जैसी जरूरी सावधानी भी बरतनी है.’’ प्रधानमंत्री ने लोगों से बारिश में होने वाली बीमारियों से भी सतर्क रहने की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें बारिश के मौसम में आस-पास गन्दगी से होने वाली बीमारियों से भी आगाह रहना है. आप सब सजग रहिए, स्वस्थ रहिए और ऐसी ही ऊर्जा से आगे बढ़ते रहिए.’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से बचाव के लिए शनिवार तक टीके की 197 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. गौरतलब है कि भारत में 10 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की गई थी. देश में, एहतियाती खुराक लगाने की शुरुआत 10 अप्रैल को की गई.

Related Articles

Back to top button