उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में अपराह्न दो बजे तक 90 प्रतिशत से अधिक मतदान

लखनऊ. त्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में शनिवार को अपराह्न दो बजे तक 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव में 27 सीटों के लिए मतदान शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना वोट डालने वाले शुरुआती मतदाताओं में से एक थे.भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य में अपराह्न 2.00 बजे तक औसतन 90.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें बाराबंकी में सबसे कम 84 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 94.67 प्रतिशत मतदान हुआ.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार, चुनाव मैदान में 95 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कार्यालय के मुताबिक, विधान परिषद चुनाव में 739 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 1,20,657 मतदाताओं के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की उम्मीद है. मतदान शाम चार बजे तक चलेगामतदान के बाद योगी ने ट्वीट किया, ‘‘एक ‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण और सुशासन की विजय के लिए उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद चुनाव में गोरखपुर में मतदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया.’’ इससे पहले, योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, ‘‘उत्तर प्रदेश में आज स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान होना है. सभी पात्र सम्मानित मतदाता गण विकास, राष्ट्रवाद व सुशासन की विजय के लिए मतदान जरूर करें. आपका एक मत ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की निर्माण यात्रा को संबल प्रदान करेगा.’’

Related Articles

Back to top button