delhi vidhan sabha result on nb
eci

Indian Movies: 2024 में रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसीं ये फिल्में, सूची में कमल हासन की फिल्म का भी नाम

भारत में हर साल सैकड़ों की संख्या में फिल्मों का निर्माण होता है। कई बार इन फिल्मों के विषय ऐसे होते हैं, जिसकी वजह से विवाद खड़ा जाता है। भावनाएं आहत होने पर लोग कोर्ट पहुंचकर इन फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की गुहार तक लगा डालते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंस गईं।

इमरजेंसी
इस लिस्ट में पहला नाम इमरजेंसी का है। कंगना रणौत अभिनीत इस फिल्म में अभिनेत्री ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है। रिलीज से पहले यह फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। इसको लेकर कंगना को जान से मारने तक की धमकी मिल चुकी है। वहीं, फिल्म पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक जनहित याचिका भी दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में ऐतिहासिक पहलुओं को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।

इंडियन 2
इस साल इंडियन 2 भी कानूनी पचड़े में फंस चुकी है। कमल हासन की यह फिल्म 27 साल पहले आई इंडियन का सीक्वल थी। फिल्म में अभिनेता ने एक सेवानिवृत्त फौजी का किरदार निभाया था। निर्देशक शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी। मशहूर मार्शल आर्ट्स शिक्षक आसन राजेंद्रन ने फिल्म के मेकर्स पर उन्हें क्रेडिट न देने को लेकर आरोप लगाते हुए मदुरै जिला अदालत में इंडियन 2 पर रोक लगाने के लिए एक याचिका दायर की थी।

महाराज
फिल्म महाराज से आमिर खान के बेटे जुनैद ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है। हालांकि, उनकी पहली फिल्म ही रिलीज से पहले विवादों में घिर गई थी। फिल्म के विषय की वजह से इस पर गुजरात हाई कोर्ट से प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फिल्म पर अंतरिम रोक लगा दी थी, लेकिन बाद में इसे रिलीज करने की मंजूरी दे दी गई थी।
Deepak Tijori: मुकेश भट्ट के कारण दीपक तिजोरी को नहीं मिला था लीड रोल, बोले- हीरो बनने की उम्मीद तोड़ दी थी

हमारे बारह
इस साल रिलीज हुई अन्नू कपूर की फिल्म हमारे बारह भी काफी ज्यादा विवादों में रही थी। फिल्म को लेकर एक समुदाय विशेष की ओर से सख्त आपत्ति जताई गई थी। इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। शुरुआत में बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया था। हालांकि, बाद में हमारे बारह को रिलीज करने की अनुमति मिल गई थी। इसके लिए फिल्म के निर्माताओं ने आपत्तिजनक अंशों को हटाने पर सहमति जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button