
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बुधवार को दक्षिण कोलकाता के तारातला इलाके में एक व्यवसायी के आवास पर तलाशी अभियान जारी रखा और भारी मात्रा में बेहिसाबी धन जब्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी मंगलवार को शुरू हुई और अब तक 1.2 करोड़ रुपये ज़ब्त किए जा चुके हैं, पैसों की गिनती जारी है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने नगर निगम भर्ती घोटाले के सिलसिले में कल छापेमारी शुरू की। हमने भारी मात्रा में नकदी ज़ब्त की है। गिनती जारी है।’’ केंद्रीय जांच एजेंसी ने शहर भर में कई जगहों पर छापेमारी शुरू की है। ईडी कई महीनों से नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही है और इससे पहले कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इस महीने की शुरूआत में ईडी ने घोटाले के सिलसिले में कोलकाता में कई अन्य स्थानों पर तलाशी ली थी जिसमें राज्य के मंत्री सुजीत बोस का साल्ट लेक कार्यालय और उनके बेटे के स्वामित्व वाला एक रेस्तरां शामिल है।



