मेरी सोशल मीडिया पोस्ट का गलत अर्थ निकाला गया, अभिनय करना नहीं छोड़ूंगा: विक्रांत मैसी

नयी दिल्ली. अभिनेता विक्रांत मैसी ने अभिनय की दुनिया छोड़ने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए मंगलवार को स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किये गए उनके पोस्ट का गलत अर्थ निकाला गया. उन्होंने कहा कि पोस्ट से अर्थ निकाला गया कि वह अभिनय करना छोड़ रहे हैं जबकि उन्होंने सिर्फ कुछ समय के लिए इससे दूरी बनाई है.

कई प्रकाशनों ने अभिनेता के इंस्टाग्राम पोस्ट के संबंध में यह बताया कि मैसी ने प्रशंसकों और फिल्म जगत को चौंकाते हुए अभिनय की दुनिया से संन्यास ले लिया है. अब मैसी ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने अभिनय के जरिए ही सबकुछ हासिल किया है, लेकिन वह बस कुछ समय के लिए सुर्खियों से दूर रहना चाहते हैं.

अभिनेता (37) ने एक बयान में कहा, ”मेरे पोस्ट का गलत अर्थ निकाला गया कि मैं अभिनय करना छोड़ रहा हूं या इससे संन्यास ले रहा हूं. मैं अपने परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ समय निकालना चाहता हूं. जब सही समय आएगा तब मैं वापस आ जाऊंगा.” उन्होंने कहा, ”अभिनय ही वह सब है जो मैं कर सकता हूं और इसने ही मुझे वह सब कुछ दिया है जो आज मेरे पास है. मेरे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है. मैं बस कुछ समय के लिए आराम करना चाहता हूं. मैं अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूं. मैं इस समय ऊब गया हूं.” मैसी ने अपनी नयी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के रिलीज होने के कुछ सप्ताह बाद यह घोषणा की है.

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रर्दिशत हुई थी और इसने अब तक 36.64 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्म ’12 वीं फेल’ तथा ‘सेक्टर 26’ जैसी फिल्मों के जरिये अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मैसी (37) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर सोमवार को जारी एक पोस्ट में कहा था, ”मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हालांकि जिंदगी में आगे बढ़ते हुए मुझे एहसास हुआ है कि एक पति, एक पिता और एक बेटे के तौर पर जिम्मेदारी संभालने और घर वापस लौटने का समय आ गया है.” मैसी की पत्नी एवं अभिनेत्री शीतल ठाकुर है. दंपति फरवरी में बेटे के माता पिता बने.

टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’, फिल्म ‘लुटेरा’, ‘ए डेथ इन द गंज’ और ‘कार्गो” के साथ-साथ वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में काम कर चुके मैसी ने कहा कि 2025 में उनकी एक और फिल्म प्रर्दिशत होने वाली है. अभिनेता ने कहा, ”2025 में आखिरी बार मिलेंगे…जब तक (वापसी के लिए) समय उचित न लगे. आखिरी दो फिल्में और कई वर्षों की यादें. एक बार फिर शुक्रिया… हमेशा आप सभी का ऋणी रहूंगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button