नारायणपुर: पांच लाख के इनामी नक्सली का आत्मसमर्पण

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुतूल एलओएस कमांडर मोटू राम मंडावी उर्फ मनोज ने मंगलवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

उन्होंने बताया कि नारायणपुर जिले में छत्तीसगढ़ शासन की ‘पुनर्वास नीति’ से प्रभावित होकर नक्सली संगठन के कुतूल एलओएस कमांडर मोटू राम मंडावी ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोटू राम 2009 में नक्सली संगठन में भर्ती हुआ था. वह 2010 से कुतूल एलओएस कमांडर है. उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम है.

उन्होंने बताया कि नक्सली के खिलाफ हत्या, पुलिस दल पर हमला और अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई और अन्य सुविधाएं नियमानुसार दी जाएंगी.

Back to top button