माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में नौ दिवसीय ‘चैत्र नवरात्र’ उत्सव शुरू
जम्मूजम्मू कश्मीर में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में ‘शत चंडी महायज्ञ’ और अन्य धार्मिक रस्मों के साथ शनिवार को नौ दिवसीय ‘चैत्र नवरात्र’ उत्सव की शुरुआत हुई. अधिकारियों ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) द्वारा आयोजित ‘महायज्ञ’ विश्व में शांति और समृद्धि के उद्देश्य से किया जा रहा है और महानवमी पर ‘पूर्ण आहुति’ के साथ इसका समापन होगा. उन्होंने कहा कि एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार, बोर्ड के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने रियासी जिले में स्थित तीर्थ क्षेत्र में विशेष पूजा में भाग लिया.
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, “नवरात्र के दौरान शत चंडी महायज्ञ का आज से प्रतिदिन पूर्वाह्न 11.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक टेलीविजन पर प्रसारण किया जाएगा.” अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक दिलबाग ंिसह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश ंिसह ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रमुख ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया.