15 जिलों में एक भी नया संक्रमित नहीं
रायपुर. गुरुवार को प्रदेश के 15 जिलों में एक भी नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई है. शेष 13 जिलों में 2 के नीचे पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 9385 लोगों की जांच में 0.17 प्रतिशत संक्रमण दर से 16 संक्रमित मिले हैं. रायपुर, सरगुजा एवं बस्तर से 2-2, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, बिलासपुर, मुंगेली, कोरिया, बलरामपुर, कोंडागांव एवं बीजापुर से 1-1 मरीज मिले हैं. 24 मरीज के रिकवर होने के बाद राज्य में 118 एक्टिव केस बचे हैं. इसमें रायपुर व रायगढ़ के 14-14, सरगुजा के 11, बलरामपुर के 10, बस्तर के 9 सहित अन्य जिले के मरीज शामिल हैं. महासमुंद, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व नारायणपुर में कोरोना के एक भी मरीज सक्रिय नहीं हैं.