पंजाब में आप सरकार का एक साल, राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने का मान का वादा

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियां गिनाईं और वादा किया कि वह राज्य में विकास की गति को तेज करेंगे ताकि यह ‘रंगला पंजाब’ बन सके. मान ने कहा कि उनकी सरकार अब “प्रगति के दूसरे दौर में प्रवेश करेगी ” और गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पंजाब में छात्रों के लिए उत्कृष्ट स्कूल शुरू करेगी.

मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हमने पहले साल में इतना अधिक काम किया, अब हम प्रगति के दूसरे दौर में प्रवेश करेंगे. बड़े उद्योगपति पंजाब में निवेश करने के लिए इच्छुक हैं, वे यहां अपनी इकाइयां लगाएंगे और इससे रोजगार पैदा होंगे.” आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘एक साल पहले आज ही के दिन पंजाब के लोगों की नयी उम्मीदों ने शपथ ली थी. आप पर पंजाब की उम्मीद अब भरोसा बन चुकी है. इस एक साल में, जनता से किए कई सारे वादे पूरे किए, कुछ आने वाले साल में करेंगे. इन 5 साल में पंजाब की जनता से किया एक-एक वादा पूरा करेंगे. रंगला पंजाब बनाएंगे.’’ उल्लेखनीय है कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 में से 92 सीट पर जीत मिली थी.

मुख्यमंत्री मान ने कहा, “एक साल के अंदर, हमने 26,797 सरकारी नौकरियां दीं.” उन्होंने कहा कि राज्य में 87 प्रतिशत घरों को शून्य बिजली बिल प्राप्त हुआ है. मान ने कहा कि शिक्षा विभाग में 14,000 और अन्य विभागों में 14,000 अस्थायी कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि कानूनी बाधाओं को दूर कर ‘‘आउटसोर्स’’ कर्मचारियों की सेवाएं भी नियमित की जाएंगी.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य को ‘‘रंगला’’ (जीवंत) पंजाब बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा, “यदि आपने मुझ पर विश्वास किया है तो विश्वास बनाए रखें. मैं आपके विश्वास को कभी नहीं तोड़ूंगा.” मान ने कहा कि उनकी सरकार मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू करेगी.

कृषि का जिक्र करते हुए मान ने कहा कि उनकी सरकार ने मूंग की फसल पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) देने के साथ ही चावल की सीधी बुवाई को बढ़ावा देने के लिए 1,500 रुपये प्रति एकड़ भी दिया वहीं गन्ने पर 392 करोड़ रुपये के बकाये का भी भुगतान किया.
उन्होंने कहा कि पंजाब में 500 से अधिक मुहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं और इन केंद्रों से 12 से 15 लाख लोगों ने लाभ उठाया है. उन्होंने इसे अपनी सरकार की “अहम उपलब्धि” करार दिया.

उन्होंने बेअदबी मामले का भी जिक्र किया और पिछली सरकारों पर इस मामले में कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से जुड़े मामलों में न्याय दिलाने का वादा किया था. मान ने 2015 के कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा कि 7,000 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया गया और पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा की गई जांच में कोई “राजनीतिक हस्तक्षेप” नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button