पहलवानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे विपक्षी दल: योगेश्वर दत्त

चंडीगढ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोमवार को कहा कि पहलवानों के आंदोलन में राजनीति घुस गई है और प्रदर्शनकारी राजनीतिक दलों को अपने कंधे पर बंदूक रखकर चलाने का मौका दे रहे हैं. दत्त ने यह भी कहा कि पहलवानों को नए संसद भवन की ओर कूच नहीं करना चाहिए था.

दत्त ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, “खिलाड़ियों का दुरुपयोग किया गया है. वे राजनीतिक दलों को अपने कंधे पर बंदूक रखकर चलाने दे रहे हैं. आपने नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान इसका एक बड़ा उदाहरण देखा. राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष गणमान्य व्यक्ति जब किसी कार्यक्रम में उपस्थित होते हैं, तो उससे संबंधित प्रोटोकॉल सब जानते हैं. पहलवानों को वहां जाने के लिए मजबूर किया गया, जो दुखद है. उनके मार्च के पीछे विपक्ष का हाथ था.”

Related Articles

Back to top button