‘पठान’ का बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी, दुनियाभर में कमाई 200 करोड़ रुपये से अधिक

आप आगे बढ़ने के लिए बने हैं: शाहरुख खान

नयी दिल्ली/मुंबई/बलिया. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज होने के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी वैश्विक बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और निर्माताओं ने घोषणा की कि इसने दुनियाभर में अभी तक 219.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अनुसार, शाहरुख-दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन दुनिया भर में कुल 113.6 करोड़ रुपये जुटाए. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

घरेलू बाजार में, फिल्म ने दूसरे दिन कुल 82.94 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म के हिंदी संस्करण ने 68 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की और इसके डब संस्करणों ने अतिरिक्त 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘पठान’ बुधवार को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई थी. फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया क्योंकि यह एक ही दिन में 70 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म ने कुल 30.70 करोड़ रुपये की कमाई की.

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म को इसके “बेशर्म रंग” गाने को लेकर बहिष्कार के आह्वान का सामना करना पड़ा. इस फिल्म के रिलीज के साथ ही शाहरुख खान ने चार साल के अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी की. उनकी पिछली फिल्म 2018 की ‘जीरो’ थी. यश राज फिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा, ‘‘एक उद्योग के रूप में, हम आज खुश हैं. यह पठान की सफलता से उभरने वाली सबसे महत्वपूर्ण भावना है. यशराज फिल्म्स में हम सभी ‘पठान’ के लिए अविश्वसनीय रूप से समर्थन के लिए मीडिया, दर्शकों और उद्योग के आभारी हैं.’’

विधानी ने कहा, ‘‘फिल्म को मिल रहे प्यार के चलते हुआ है कि पठान ने सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ दिए और नए रिकॉर्ड बनाए. हमें खुशी है कि फिल्म ने इतने शानदार तरीके से सभी का मनोरंजन किया है.’’ अपनी रिलीज के पहले दो दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ ही फिल्म ‘पठान’ उद्योग के विशेषज्ञों की उम्मीदों पर खरी उतरी है.

आप आगे बढ़ने के लिए बने हैं: शाहरुख खान

फिल्म ‘‘पठान’’ के जरिये शानदार वापसी करने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने शुक्रवार को कहा कि यह जो कुछ भी शुरू किया गया था, उसे समाप्त करने के प्रयास जैसा है. खान ने एंड्रयू निकोल की फिल्म ‘‘गटाका’’ के उस डायलॉग का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था, ‘‘मैंने वापस जाने के लिए कुछ नहीं बचाया है.’’ केवल दो दिनों में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली फिल्म ‘‘पठान’’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले खान ने कहा कि यह वापसी के बारे में नहीं है.

प्रशंसकों में ‘ंिकग खान’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, ‘‘फिल्म गटाका’ ‘मैंने वापसी के लिए कभी कुछ नहीं बचाया.’ मुझे लगता है कि जीवन कुछ ऐसा ही है… आप अपनी वापसी की योजना बनाने के लिए नहीं हैं… आप आगे बढ़ने के लिए बने हैं. वापस मत लौटो… जो आपने शुरू किया था उसे पूरा करने की कोशिश करो.’’

फिल्म ‘पठान’ की सफलता को हिंदी फिल्म जगत के कलाकारों ने बताया, ‘‘प्यार की जीत’’
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ की सफलता को करण जौहर, पूजा भट्ट और मोहम्मद जीशान अय्यूब समेत हिंदी फिल्म जगत की कई हस्तियों ने ‘‘प्यार की जीत’’ बताया. फिल्म ने पहले दिन देश में बॉक्स आॅफिस पर करीब 57 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म जगत से जुड़े लोग न सिर्फ शाहरुख के लिए बल्कि हिंदी सिनेमा पर छाए काले बादल हटाने के लिए भी फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए हुए थे.

निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ के अनुसार, फिल्म ने देश में कुल 55 करोड़ रुपये की कमाई की. उनके मुताबिक ‘‘यह, किसी हिंदी फिल्म की पहले दिन की सर्वाधिक कमाई है.’’ फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. इन भाषाओं में फिल्म ने दो करोड़ रुपये की कमाई की. शाहरुख के करीबी दोस्त एवं फिल्मकार करण जौहर ने ‘पठान’ के कथित तौर पर दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई करने पर फिल्म से जुड़े लोगों को बधाई दी.

फिल्मकार ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘‘ शतक के पार. एक दिन में 100 करोड़ के पार. सबसे महान सुपरस्टार शाहरुख, वाईआरएफ और आदि (निर्माता आदित्य चोपड़ा), सिद्ध (निर्देशक सिद्धार्थ आनंद), दीपिका और जॉन.. कमाल है. नफरत पर हमेशा प्यार की जीत होती है. इस दिन को याद रखें.’’ अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्वीट किया, ‘‘ एक्शन में प्यार. पठान. शाहरुख फिल्मों से अधिक देने के लिए शुक्रिया.’’ फिल्म ‘रईस’ और ‘जीरो’ में शाहरुख के साथ काम कर चुके जीशान ने कहा कि उन्होंने देर रात फिल्म देखी और सिनेमाघर 95 प्रतिशत भरा था.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ प्यार की जीत होती है और शाहरुख सर, आप वही प्यार हैं. दीपिका पादुकोण शानदार. जॉन अब्राहम जोरदार. पूरी टीम, यशराज फिल्म्स, सिद्धार्थ आनंद को बधाई.’’ फिल्म के गीत ‘बेशरम रंग’ को लेकर फिल्म का बहिष्कार करने की मांग और विवाद के बीच दर्शकों तथा समीक्षकों की शुरुआती प्रतिक्रियाओं ने हिंहदी फिल्म जगत को काफी राहत दी है. ‘एडवांस बुंिकग’ को लेकर भी फिल्म खबरों में रही. ‘पठान’ के मंगलवार तक 4.19 लाख टिकट बिक गए थे. सुबह छह और सात बजे के शो के दौरान भी सिनेमाघर करीब 80 प्रतिशत तक भरे थे.

फिल्म की ‘एडवांस बुंिकग’ को लेकर उत्साहजनक नतीजे सामने आने के बाद ‘यशराज फिल्म्स’ ने बुधवार को कहा कि उसने देशभर में फिल्म का देर रात साढ़े बजे एक और शो चलाने का फैसला किया है. फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म को लेकर दर्शकों के उत्साह को देखते हुए 300 और स्क्रीन पर फिल्म को प्रर्दिशत किया जा रहा है. दुनिया भर में ‘पठान’ अब 8500 स्क्रीन पर प्रर्दिशत की जा रही है.

शाहरुख खान के बड़े प्रशंसक अभिनेता आयुष्मान खुराना ने फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया को ‘‘एक निजी सफलता’’ जैसा बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ उनसे मुलाकात की. उन्हें गले लगाया. उनके साथ नाचा. यह एक निजी सफलता जैसा लगता है.’’ फिल्मकार सतीश कौशिक, अभिनेता अनुमप खेर, निर्देशक ओनिर, अभिनेत्री दीया मिर्जा, कंगना रनौत सहित कई कलाकारों ने ‘पठान’ की सफलता के लिए शाहरुख और फिल्म से जुड़े बाकी लोगों को बधाई दी.

फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख के साथ काम कर चुकीं पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने शाहरुख की हौसला अफÞजÞाई करते हुए अभिनेता के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ पांच साल पहले…मेरा पठान.’’ फिल्म ‘रईस’ पांच साल पहले 2017 में 25 जनवरी को ही रिलीज हुई थी.

उत्तर प्रदेश में फिल्म देखने के दौरान दो समूहों में विवाद

जिले के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में एक सिनेमा हॉल के अंदर फिल्म ‘पठान’ देखने के दौरान दो समूहों में मारपीट का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने बताया कि वह मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर शुक्रवार की शाम एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें जिला मुख्यालय के एक सिनेमा हॉल के अंदर ‘पठान’ फिल्म देखने के दौरान दो समूहों के लोग मारपीट करते दिख रहे हैं.

पुलिस विभाग ने शुक्रवार की रात ट्वीट कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के हवाले से बताया कि वीडियो 25 जनवरी का है और शाम के छह बजे से नौ बजे के शो में दो समूहों के लोगों में कुर्सी पर बैठने व पान खाकर कुर्सी पर थूकने को लेकर विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

Back to top button