एमवीए सरकार गिराने का प्रयास करने वाले लोगों को विकास कार्यों से उचित जवाब दिया जा रहा: ठाकरे
मुंबई. महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार में किसी तरह की अंदरूनी कलह से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि इसे (सरकार को) गिराने का प्रयास करने वाले लोगों को विकास कार्यों से उचित जवाब दिया जा रहा है. मध्य मुंबई के वडाला में जीएसटी भवन की आधारशिला रखने के बाद ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की छवि खराब करने वालों को समझना चाहिए कि यह राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य है.
जीएसटी इमारत परियोजना के काम में तेजी के लिए उप मुख्यमंत्री अजित पवार को श्रेय देते हुए ठाकरे ने कहा कि परियोजना समय से शुरू हो इसके वास्ते एमवीए सरकार और पवार ने भूमि के लिये प्रस्तावों को आगे बढ़ाया और अनुमति दी गई. उन्होंने कहा, ‘‘एमवीए सरकार में कोई आंतरिक कलह नहीं है. यह महा विकास आघाड़ी है जिसके पांव मजबूती से जमीन पर हैं और यह राज्य के विकास और प्रगति के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है.’’ ठाकरे ने कहा कि पिछले दो साल में एमवीए सरकार ने क्रियान्वयन से पहले विकास परियोजनाओं के समयबद्ध नियोजन के लिये खुद को सर्मिपत किया है.