राहुल का प्रधानमंत्री से आग्रह: पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज जारी हो

कर्नाटक में गिग वर्कर के लिए अध्यादेश ऐतिहासिक कदम, अन्याय खत्म होगा: राहुल

नयी दिल्ली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि जम्मू कश्मीर के पुंछ और पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित अन्य सभी इलाकों के लिए ठोस राहत एवं पुनर्वास पैकेज घोषित किया जाए.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों पुंछ का दौरा कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी.

गांधी ने पत्र में कहा, “मैंने हाल ही में पुंछ का दौरा किया, जहां पाकिस्तानी गोलाबारी में 4 बच्चों सहित 14 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इस अचानक और अंधाधुंध हमले ने आम इलाकों में भारी तबाही मचाई है. सैकड़ों घर, दुकानें, स्कूल और धार्मिक स्थल बुरी तरह तबाह हो गए हैं.” उनके मुताबिक, कई पीड़ितों ने बताया कि उनकी वर्षों की मेहनत एक झटके में बर्बाद हो गई.
राहुल गांधी ने कहा, “पुंछ और सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों के लोग दशकों से शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं. आज जब वे इस गहरे संकट से गुजर रहे हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनके दुख को समझें और उनके जीवन को फिर से संवारने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें.” उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, “मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य सभी इलाकों के लिए एक ठोस और उदारता से भरा राहत और पुनर्वास पैकेज प्रदान किया जाए.”

कर्नाटक में गिग वर्कर के लिए अध्यादेश ऐतिहासिक कदम, अन्याय खत्म होगा: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी के शासन वाले कर्नाटक में गिग वर्कर के लिए जारी किया गया अध्यादेश एक ऐतिहासिक कदम है और इससे अन्याय का अंत होगा तथा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी. कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को प्लेटफॉर्म-आधारित गिग वर्कर को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक अध्यादेश जारी किया. अध्यादेश में एक कल्याण बोर्ड की स्थापना और गिग वर्कर के लिए एक सर्मिपत कल्याण कोष बनाने का प्रस्ताव है. ‘गिग वर्कर्स’ उन श्रमिकों को कहा जाता है जिनका काम अस्­थायी होता है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ” रेटिंग नहीं, हक. चाहिए, इंसान हैं हम, ग.ुलाम नहीं. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान जब मैं गिग वर्कर्स से मिला, तो ये शब्द मेरे दिल में उतर गए.” उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है और एक ऐसा अध्यादेश लाई है जो गिग वर्कर्स को अधिकार, सुरक्षा और सम्मान देता है.

कांग्रेस नेता ने कहा, “ये कामगार दिन-रात हमारे लिए खाना, ज.रूरी सामान और सेवाएं पहुंचाते हैं, गर्मी, सर्दी और बारिश तक की परवाह नहीं करते. लेकिन अक्सर उन्हें बिना किसी वजह से नौकरी से हटा दिया जाता है, बीमार होने पर उन्हें छुट्टी नहीं मिलती, और उनकी मेहनत की कमाई एक गुप्त एल्गोरिदम से तय होती है.” राहुल गांधी के मुताबिक, अब अन्याय खत्म होगा और इस नए कानून से सामाजिक सुरक्षा मिलेगी, न्यायसंगत अनुबंध होगा, वेतन निर्धारण में पारर्दिशता आएगी और मनमानी ऐप ब्लॉकिंग का अंत होगा.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रौद्योगिकी से तरक्की भी होनी चाहिए और इंसाफ. भी मिलना चाहिए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “राजस्थान ने शुरुआत की. कर्नाटक ने रास्ता दिखाया. अब तेलंगाना की बारी है. गिग और प्लेटफ.ॉर्म आधारित काम से नए अवसर बन रहे हैं और बड़ा बदलाव आ रहा है. इस बदलाव के केंद्र में मज.दूरों के अधिकार होने चाहिए.” उन्होंने कहा, “यही हमारा नजरिया है और हम इसे हर राज्य और पूरे देश में लेकर जाएंगे.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button