रमेश ने LIC के शेयर की ‘कम’ कीमत को लेकर सरकार से किया सवाल

नयी दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ के आने से पहले इस सरकारी कंपनी के शेयर की कथित तौर पर कम कीमत निर्धारित किए जाने को लेकर शुक्रवार को सरकार से सवाल किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ी एलआईसी के शेयर की कीमत कम होने के बाद जैकपॉट लगने की संभावना देख रहे हैं. शेयर बाजार में लंबे समय से शिथिल पड़े लोग फिर से जग गए हैं. मोदी सरकार को इस सबकी जानकारी है. कम कीमत शेयर के ओवर सब्सक्राइब होने की तरकीब के तौर पर काम करती है, लेकिन किस मूल्य पर?’’ सरकार एलआईसी में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर बेच रही है, जिसके लिए कीमत दायरा 902-949 रुपये है. आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा. एलआईसी के शेयर 17 मई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे. सरकार को एलआईसी के आईपीओ से लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button