बिजली की रिकॉर्ड मांग, पहली बार खपत 5300 मेगावॉट पंहुची
रायपुर. प्रदेश में इस बार भीषण गर्मी में बिजली की खपत का रिकॉर्ड बन गया है. मंगलवार को 5300 मेगावॉट खपत दर्ज की गई जो पहली बार बिजली की इतनी खपत हुई है. गत वर्ष अधिकतम खपत 5057 मेगावॉट हुई थी. इस बार मार्च मध्य से ही गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है. इसके कारण हर घर, दμतर और छोटे-बड़े प्रतिष्ठिानों में एसी, कूलर और पंखे लगातार घंटों तक चल रहे हैं जिसकी वजह से बिजली की खपत बढ़ गई है. पिछले दिनों खपत 4900 मेगावॉट तक थी और चंद दिनों में ही 5298 मेगावॉट तक पहुंच गई जो प्रदेश में बिजली की अब तक की मांग का रिकॉर्ड है