रूस ने क्रेमलिन पर ड्रोन हमले को नाकाम करने का किया दावा

मॉस्को. रूसी अधिकारियों ने बुधवार को आरोप लगाया कि यूक्रेन ने बीती रात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर दो ड्रोन से हमला किया. क्रेमलिन ने कथित हमले के प्रयास को ‘‘आतंकवादी कृत्य’’ करार दिया और कहा कि रूसी सेना और सुरक्षाबलों ने हमले से पहले ही दोनों ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया.

क्रेमलिन की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है कि मानवरहित विमान का मलबा रूस सरकार के कार्यालय की जमीन पर गिरा लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. बयान में यह नहीं बताया गया कि ड्रोन नष्ट कैसे हुए, हालांकि यह जरूर कहा गया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

स्थानीय मॉस्को समाचार टेलीग्राम चैन पर जारी एक वीडियो में क्रेमलिन के ऊपर धुएं जैसा उठता दिखाई दिया है. यह वीडियो संभवत: क्रेमलिन के सामने नदी पार से बनाया गया है. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, पास के एक अपार्टमेंट बिंिल्डग के निवासियों ने स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग ढाई बजे धमाकों की आवाज सुनने और धुआं देखने की सूचना दी. पोस्ट किए गए वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना संभव नहीं है. वहीं कीव ने हमले में संलिप्तता से स्पष्ट रूप से इनकार किया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने कहा, ‘‘हम क्रेमलिन पर हमला नहीं करते हैं, क्योंकि सबसे पहले, यह किसी भी सैन्य समस्या का समाधान नहीं करता है. बिल्कुल. और यह हमारे आक्रामक उपायों को तैयार करने के दृष्टिकोण से बेहद नुकसानदेह है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘और सबसे महत्वपूर्ण बात, यह रूस को यूक्रेनी शहरों पर, नागरिक आबादी पर, बुनियादी सुविधाओं पर बड़े पैमाने पर हमले को सही ठहराने की अनुमति देगा. हमें इसकी जÞरूरत क्यों है?’’ क्रेमलिन ने हत्या के प्रयास समेत अपने दावे का समर्थन करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया. रूस मंगलवार को अपना वार्षिक विजय दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है.

क्रेमलिन के एक बयान के मुताबिक, ‘‘हम विजय दिवस, नौ मई को होने वाली परेड, जहां विदेशी गणमान्य नागरिकों की मौजदूगी संभावित है, से पहले इन कार्रवाई को एक सुनियोजित आतंकवादी कृत्य और रूस के राष्ट्रपति की हत्या के एक प्रयास के रूप में देखते हैं.’’ बयान में कहा गया, रूस ‘‘जब और जहां उचित समझे’’ जवाब देने का अधिकार रखता है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ को बताया कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे और नोवो-ओगारियोवो निवास से काम कर रहे थे.

रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय को क्रेमलिन कहते हैं. क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुरक्षित हैं और अपने कार्यक्रम में कोई बदलाव किए बगैर काम कर रहे हैं. पेस्कोव ने कहा कि परेड नौ मई को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. कथित हमले की खबर आने से कुछ समय पहले मॉस्को के महापौर सर्गेई सोब्यानिन ने रूस की राजधानी में ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी का आदेश जारी किया. अधिकारिक तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन को इससे छूट मिलेगी. सोब्यानिन ने प्रतिबंध के लिए कारण का हवाला नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह ‘‘ड्रोन के अवैध उपयोग को रोकेगा जो कानून प्रवर्तन के काम में बाधा डाल सकता है’’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button