स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय ने जारी किया, 10वीं और 12वीं के परिणाम…
रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किया. लगभग सात लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 10वीं कक्षा में परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत, वहीं 12वीं कक्षा का परिणाम 80 प्रतिशत रहा.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जारी हो गया है. छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं क्लास में 3,37,293 स्टूडेंट्स हैं, जबकि 12वीं में 3,27,935 स्टूडेंट्स हैं. इन सभी को अपने-अपने नतीजों का इंतजार था.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 177,790 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,30,055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।
परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।
[pdf-embedder url=”https://navabharat.news/wp-content/uploads/2023/05/HS_TOP10.pdf”]
[pdf-embedder url=”https://navabharat.news/wp-content/uploads/2023/05/TOP1012th.pdf” title=”TOP10(12th)”]
हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में टॉप
राहुल यादव, प्रथम स्थान
अंक – 593
हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) में टॉप
विधि भोसले, प्रथम स्थान
अंक – 491
रिजल्ट का प्रतिशत
हाईस्कूल (कक्षा दसवीं)
75.05 प्रतिशत
हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं)
79.96 प्रतिशत