आतंकवादियों की तलाश के लिए जम्मू-कश्मीर के कठुआ में नये इलाकों में अभियान चलाया गया

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में मुठभेड़ स्थल से चौथे शहीद पुलिसकर्मी और दो मारे गए आतंकवादियों का शव बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार को नये इलाकों में भी तलाश अभियान शुरू कर दिया। अधिकारियों ने जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल जगबीर ंिसह का शव राजबाग के घाटी जूथाना जंगल से बरामद किया गया और उसे जम्मू ले जाया गया, जहां पुलिस मुख्यालय गुलशन ग्राउंड के निकट श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि दो पाकिस्तानी आतंकवादियों के शव भी बरामद किए गए हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हैं। साथ ही, युद्ध संबंधी सामान भी बरामद किया गया है।
इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी और शुक्रवार को पूरे दिन जारी रही। इस मुठभेड़ में कुल चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये और हाल ही में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादी मारे गए, जबकि आतंकवादी समूह के अन्य सदस्यों की तलाश शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है।
इससे पहले, अधिकारियों ने मरने वाले आतंकवादियों की संख्या तीन बताई थी, लेकिन पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने शुक्रवार देर शाम स्पष्ट किया कि मुठभेड़ में केवल दो आतंकवादी ढेर हुए हैं और चार पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।
तीन पुलिसर्किमयों- बलंिवदर ंिसह चिब, जसवंत ंिसह और तारिक अहमद के शव बरामद किए गए और डीजीपी की अगुवाई में जिला पुलिस लाइन कठुआ में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसके बाद उनके शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान जारी है। इसके साथ ही, आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें खत्म करने के लिए तलाशी अभियान को बिलावर हाइट्स सहित आसपास के इलाकों तक बढ़ा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास सुबह के समय गोलीबारी और जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। हालांकि, बाद में यह साफ किया गया कि यह गोलीबारी सुरक्षा बलों द्वारा जानबूझकर की गई थी, जो आतंकवादियों के खिलाफ अपनी रणनीति का हिस्सा थी।