सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग की पूरी
मुंबई. अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निर्देशक रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग पूरी कर ली है. ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ की इस सीरीज की आठ कड़ियां हैं. शेट्टी और मल्होत्रा दोनों इसके जरिए डिजिटल दुनिया में कदम रख रहे हैं. ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है. फिल्म ‘मिशन मन्जू’ के अभिनेता ने ट्विटर पर सीरीज की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी.
मल्होत्रा ने ट्विटर पर फिल्म के सदस्यों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘ शूटिंग पूरी. रोहित शेट्टी के साथ काम करना सौभाग्य की बात है. एक्शन से भरपूर यह सीरीज आपको दिखाने के लिए उत्साहित हूं. उनकी (रोहित शेट्टी) टीम बेहद कर्मठ और गर्मजोशी से भरी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग का अनुभव अभी तक के बेहतरीन अनुभवों में शुमार रहेगा. फिल्म से जुड़े सभी लोगों का इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया. आप लोगों को ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ दिखाने को बेहद उत्साहित हूं.’’ मल्होत्रा सीरीज में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का किरदार निभाते दिखेंगे. इसमें विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी पुलिस कर्मी की भूमिका में नजर आएंगे.