‘जात्रा’ में फूहड़ नृत्य पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी: भाजपा

भुवनेश्वर: ओडिशा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने राज्य के लोकप्रिय लोकनाट्य ‘जात्रा’ का आयोजन करने वाले समूहों को चेतावनी दी है कि आगामी खंडगिरि महोत्सव और खारवेल मेला में किसी भी प्रकार का अश्लील या फूहड़ नृत्य प्रस्तुत करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हर वर्ष ‘माघ सप्तमी’ के अवसर पर खंडगिरि पर्वत पर खंडगिरि महोत्सव और खारवेल मेला का आयोजन किया जाता है। इस महोत्सव में राज्यभर के ‘जात्रा’ दल भाग लेते हैं। इस बार बुधवार से शुरू हो रहे इस महोत्सव में करीब 13 ‘जात्रा’ समूह अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

एकामरा-भुवनेश्वर से भाजपा विधायक बाबू ंिसह ने सोमवार को महिलाओं समेत लगभग 100 लोगों के साथ देवी बारभुजा (मां दुर्गा) के समक्ष संकल्प लिया कि मेले में होने वाले ‘जात्रा’ नृत्य में किसी भी तरह के अश्लील प्रदर्शन का विरोध किया जाएगा।

विधायक ंिसह ने कहा, ‘‘100 लोगों ने अश्लील प्रदर्शन का विरोध करने की शपथ ली है। अगर आवश्यक हुआ, तो हम लाठी का भी उपयोग करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी संस्कृति और ओड़िया विरासत की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। खंडगिरि कुंभ मेला और खारवेला महोत्सव इस वर्ष भव्य रूप से मनाया जाएगा। आज हमने मां बारभुजा की पूजा-अर्चना कर यह संकल्प लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले अश्लील और भद्दे कार्यक्रमों के खिलाफ अभियान चलाएंगे।’’

भाजपा विधायक ने जात्रा दलों और कलाकारों से अश्लील प्रदर्शन से बचने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर किसी ने इस तरह के कार्यक्रम किए तो ‘ठेंगा’ (लाठी) का इस्तेमाल किया जाएगा। जब पत्रकारों ने विधायक से पूछा कि क्या ऐसा करके वह कानून अपने हाथ में नहीं ले रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं ओड़िया हूं, फिर विधायक। मैं अपनी महान ओड़िया संस्कृति की रक्षा के लिए लड़ूंगा। जो लोग असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उन्हें सजा मिलेगी।’’

इस बीच, भुवनेश्वर नगर निगम ने आयोजकों को सख्त चेतावनी दी है कि ‘जात्रा’ और नाटकों का मंचन जनभावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना किया जाए। नगर निगम आयुक्त राजेश पी पाटिल ने कहा, ‘‘सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता और फूहड़ता के लिए कोई जगह नहीं है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button