तेलंगाना की मंत्री सुरेखा ने आलोचनाओं के बाद सामंथा-चैतन्य तलाक पर दिए बयान को वापस लिया

हैदराबाद. तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को लेकर दिए गए अपने उस बयान को बृहस्पतिवार को वापस ले लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों के तलाक की वजह के.टी. रामा राव थे. सुरेखा के बयान को लेकर सामंथा और चैतन्य ने तो उन पर नाराजगी जाहिर की, साथ ही चिरंजीवी, नागार्जुन, जूनियर एनटीआर, वेंकटेश, प्रकाश राज और खुशबू जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने भी उन पर निशाना साधा.

अभिनेत्री सामंथा और उनके पूर्व पति, अभिनेता चैतन्य ने तेलंगाना की मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके दावे ”झूठे” हैं और अलग होने का निर्णय ”आपसी” समझ से लिया था. सुरेखा की विवादास्पद टिप्पणी पर विवाद को बढ.ता देख कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने फिल्म उद्योग से इस मामले को खत्म करने का आग्रह किया. मीडियार्किमयों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बीआरएस नेता द्वारा उनके (सुरेखा) बारे में की गई टिप्पणियों पर भावुक होने के बाद उन्हें अभिनेताओं का नाम लेना पड़ा.

सुरेखा ने कहा, ”मैं उनकी (के टी रामा राव) आलोचना कर रही थी. मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. परिवार का नाम लेना…. अनजाने में हुआ. उनका पोस्ट (सामंथा का इंस्टाग्राम पोस्ट) देखने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा. कल रात ही मैंने बिना शर्त अपनी टिप्पणी वापस लेने का संदेश पोस्ट किया था.” इससे पहले, सामंथा ने सुरेखा के बयान पर पलटवार करते हुए अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर पोस्ट किया कि चैतन्य से अलग होना ”कोई राजनीतिक साजिश” नहीं थी, इसकी घोषणा 2021 में ही कर दी गई थी.
वेब श्रृंखला ‘द फैमिली मैन-दो’ और फिल्म ‘थेरी’ और ‘ईगा’ से मशहूर हुई अभिनेत्री ने सुरेखा से टिप्पणी के लिए जिम्मेदारी के साथ काम लेने और लोगों की निजता का सम्मान करने का आग्रह किया.

उन्होंने बुधवार रात पोस्ट कर कहा, ”मेरा तलाक एक निजी मामला है और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप इसके बारे में अटकलें न लगाएं. चीजों को निजी रखना हमारा निर्णय है इसका मतलब यह नहीं कि गलत बयानबाजी की जाए.” सामंथा ने कहा, ”स्पष्ट करना चाहूंगी कि मेरा तलाक आपसी सहमति से हुआ था, इसमें कोई राजनीतिक साजिश शामिल नहीं थी. क्या आप कृपया मेरा नाम राजनीतिक लड़ाई से दूर रखेंगी, मैं हमेशा गैर-राजनीतिक रही हूं और आगे भी ऐसा ही करना चाहती हूं.” अपने पोस्ट में सामंथा ने सुरेखा से कहा कि एक मंत्री के रूप में वह अपने कहे गए शब्दों के ”महत्व” को समझें.

उन्होंने कहा, ”एक महिला होना, बाहर आकर काम करना, एक फिल्म जगत में टिके रहना, प्यार में पड़ना और फिर उससे बाहर निकलना, फिर भी खड़े होकर लड़ना… इसके लिए बहुत हिम्मत और ताकत चाहिए. कोंडा सुरेखा गारु, मुझे इस बात पर गर्व है कि इस सफर ने मुझे… बना दिया. कृपया इसे कमतर न समझें.” चैतन्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए अपने पत्र में कहा कि तलाक उनके जीवन के ”सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण” फैसलों में से एक था.

उन्होंने बुधवार रात पोस्ट कर कहा, ”हमारे जीवन के अलग-अलग लक्ष्यों के मद्देनजर तथा गहरी समझ रखने वाले व्यक्ति के रूप में सम्मान और गरिमा के साथ जीवन में आगे बढ.ने के लिए हमने बिना किसी विवाद के यह फैसला लिया. हालांकि, इसको लेकर कई निराधार और हास्यास्पद अफवाहें उड़ाई जा रही हैं.” उन्होंने कहा कि वह अपनी पूर्व पत्नी और अपने परिवार के प्रति सम्मान के लिए इस मुद्दे पर चुप रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से सगाई का ऐलान किया है.

अभिनेता ने कहा, ”आज, मंत्री कोंडा सुरेखा गारु द्वारा किया गया दावा न केवल झूठा है, बल्कि यह पूरी तरह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है. महिलाओं को समर्थन और सम्मान मिलना चाहिए. मीडिया की सुर्खियों के लिए मशहूर हस्तियों के निजी जीवन के फैसलों का फायदा उठाना और उनका शोषण करना शर्मनाक है.” इससे पहले चैतन्य के पिता एवं तेलुगू अभिनेता नागार्जुन ने मंत्री की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए उनसे कहा था कि ”अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए फिल्मी सितारों के जीवन के बारे में टिप्पणी न करें.” सामंथा और चैतन्य के समर्थन में अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, चिन्मयी श्रीपदा और नानी सहित तेलुगु फिल्म उद्योग की अन्य हस्तियां भी आगे आईं.

अर्जुन ने सुरेखा की टिप्पणियों की निंदा करते हुए उन्हें ”निराधार” और ”अपमानजनक” बताया. जूनियर एनटीआर ने कहा कि निजी जीवन को राजनीति में घसीटना निम्न स्तर की बात है. कई फिल्मों में सामंथा के साथ काम कर चुके नानी ने कहा कि किसी भी सम्मानजनक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए मीडिया के सामने ”पूरी तरह से निराधार बात” बोलना ठीक नहीं है. इस बीच, सुरेखा ने इस बात पर भी बल दिया कि वह सोशल मीडिया पर बीआरएस पार्टी द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों के प्रतिवाद से पीछे नहीं हटेंगी, उन्होंने उन टिप्पणियों के लिए रामा राव से माफी मांगने की मांग की. बीआरएस नेता द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस पर सुरेखा ने कहा कि वह कानून के अनुसार इसका जवाब देंगी.

इस बीच, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने मंत्री की टिप्पणी के बाद उठे ”विवाद” के बाद फिल्म जगत से इस मुद्दे को समाप्त करने का अनुरोध किया और कहा कि उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है. टीपीसीसी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर सुरेखा से बात की है और स्पष्टीकरण मांगा है. पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गौड़ ने कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों से बयानबाजी करते समय सावधानी बरतने को कहा है. ‘मूवी आर्टस्टि एसोसिएशन’ के अध्यक्ष विष्णु मांचू ने बृहस्पतिवार को एक बयान में सभी नेताओं, राजनीतिज्ञों और प्रभावशाली पदों पर बैठे लोगों से अपील की कि वे राजनीतिक सुर्खियों के लिए अभिनेताओं और उनके परिवारों के नाम का उपयोग करने से बचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button