तेलंगाना : नागार्जुन ने सामंथा-नागा चैतन्य तलाक पर टिप्पणी के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया

तेलंगाना की मंत्री पर नाराजगी जताते हुए सामंथा और चैतन्य ने कहा- तलाक आपसी सहमति से लिया था

हैदराबाद/नयी दिल्ली. तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन ने अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के लिए विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता केटी रामाराव को जिम्मेदार ठहराने वाला बयान देने के लिए तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ बृहस्पतिवार को मानहानि का मुकदमा दायर किया. प्रभु और चैतन्य ने राजनीति में उनका नाम घसीटने के लिए मंत्री की आलोचना की. उन्होंने कहा कि उनका तलाक आपसी सहमति से लिया गया फैसला है.

चैतन्य के पिता नागार्जुन ने बुधवार को मंत्री की आलोचना की थी और अब उन्होंने सुरेखा के खिलाफ नामपल्ली अदालत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 356 के तहत मानहानि का मुकदमा दायर किया है. नागार्जुन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मंत्री की टिप्पणी ने उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. नागार्जुन के बेटे चैतन्य ने शिकायत की एक प्रति अपने सोशल मीडिया पर साझा की.

शिकायत के मुताबिक, “यह बयान जनता को गलत जानकारी देने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से दिया गया, जिसका उद्देश्य राजनीतिक लाभ और सनसनी फैलाने के लिए शिकायतकर्ता और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था.” शिकायत के मुताबिक, “यह कृत्य एक अपराध है.” नागार्जुन ने सुरेखा पर जानबूझकर झूठे आरोप गढ़ने का भी आरोप लगाया जबकि वह इस झूठ से ‘पूरी तरह वाकिफ’ थीं. चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन, नानी, चिन्मयी श्रीपदा, वेंकटेश, प्रकाश राज और खुशबू जैसे कई कलाकारों ने मंत्री की टिप्पणी की आलोचना की. बाद में सुरेखा ने अपना बयान वापस ले लिया.

तेलंगाना की मंत्री पर नाराजगी जताते हुए सामंथा और चैतन्य ने कहा- तलाक आपसी सहमति से लिया था

पूर्व अभिनेता दंपत्ति सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य ने तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा पर, अपने तलाक को लेकर किए गए दावे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि उनके दावे “झूठे” हैं और उन दोनों ने अलग होने का फैसला “आपसी सहमति” से लिया था. सुरेखा ने कहा था कि सामंथा और चैतन्य के तलाक के लिए वरिष्ठ बीआरएस नेता केटी रामाराव जिम्मेदार हैं. सुरेखा की इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया था.

सामंथा ने सुरेखा के बयान पर पलटवार करते हुए अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर पोस्ट किया कि चैतन्य से अलग होना ”कोई राजनीतिक साजिश” नहीं थी, इसकी घोषणा 2021 में ही कर दी गई थी. वेब श्रृंखला ‘द फैमिली मैन दो’ और फिल्म ‘थेरी’ और ‘ईगा’ से मशहूर हुई अभिनेत्री ने सुरेखा से टिप्पणी के लिए जिम्मेदारी लेने और लोगों की निजता का सम्मान करने का आग्रह किया.

उन्होंने बुधवार रात पोस्ट कर कहा, ”मेरा तलाक एक निजी मामला है और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप इसके बारे में अटकलें न लगाएं. चीजों को निजी रखना हमारा निर्णय है इसका मतलब यह नहीं की गलत बयानबाजी की जाए.” सामंथा ने कहा, ”स्पष्ट करना चाहूंगी कि मेरा तलाक आपसी सहमति से हुआ था, इसमें कोई राजनीतिक साजिश शामिल नहीं थी. क्या आप कृपया मेरा नाम राजनीतिक लड़ाई से दूर रखें, मैं हमेशा गैर-राजनीतिक रही हूं और आगे भी ऐसा ही करना चाहती हूं.”

चैतन्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए अपने पत्र में कहा कि तलाक उनके जीवन के ”सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण” फैसलों में से एक था. उन्होंने बुधवार रात पोस्ट कर कहा, ”बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरे पूर्व जीवनसाथी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button