देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख के पार हुई

नयी दिल्ली: भारत में 130 दिनों बाद एक दिन में कोविड-19 के 18,000 से अधिक नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,52,164 हो गयी है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 122 दिनों बाद फिर से एक लाख के पार चली गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 18,819 नए मामले आए जबकि 39 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,116 पर पहुंच गयी है।

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,555 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.55 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,953 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।

मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 4.16 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.72 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,22,493 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.61 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button