पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वालों की यूएपीए के तहत गिरफ्तारी हो: कांग्रेस सांसद

नयी दिल्ली. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई कारवाई को नाकाफी करार देते हुए मंगलवार को कहा कि इन दोनों नेताओं की गिरफ्तारी ‘विधिविरुद्ध क्रियाकलाप रोकथाम कानून’ (यूएपीए) के तहत होनी चाहिए.

भाजपा ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली के अपने मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दोनों नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों ने कड़ी आपत्ति जताई है.

बिहार के किशनगंज से लोकसभा सदस्य जावेद ने यहां कहा, ‘‘भाजपा ने जो कार्रवाई की है वो नाकाफी है. सिर्फ निलंबन और निष्कासन ही काफी नहीं है. इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इनकी यूएपीए के तहत गिरफ्तारी होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की जो ‘बदनामी’ हुई है, उस पर भाजपा को देश के समक्ष जवाब देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button