जिन पर सांसदों को संरक्षण देने का जिम्मा है, वो अपने संवैधानिक दायित्व नहीं निभा रहे: खरगे

नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के विवाद तथा विपक्षी सांसदों के निलंबन का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि संवैधानिक पदों पर बैठे जिन लोगों पर सांसदों के संरक्षण की जिम्मेदारी है, वो दलगत राजनीति का हिस्सा बनकर तथा जाति, क्षेत्र और व्यवसाय को ढाल बनाकर राजनीति कर रहे हैं और अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रहे हैं.

उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की यहां बैठक में अपने शुरुआती संबोधन में यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर ठोस रणनीति बनानी होगी तथा समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा सीट जीतनी होंगी. खरगे ने कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि राहुल गांधी पूर्व से पश्चिम की ओर दूसरे चरण की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालें.

खरगे ने कहा, ”18वीं लोकसभा के चुनाव आसन्न हैं. इसी संबंध में 19 दिसंबर 2023 को ‘इंडिया’ गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में हुई. हम कई दिशाओं में आगे बढ़े हैं. हमें समान विचारों वाले साथियों के साथ समन्वय बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करनी है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति गठित की है, जो अन्य दलों के साथ गठबंधन की रूपरेखा तय करेगी.

उन्होंने कहा, ”पिछले कई महीनों से पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एक स्वर में लगातार एक मांग मेरे सामने रखते रहे हैं कि राहुल गांधी जी पूर्व से पश्चिम की ओर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालें. मैं कार्यसमिति में राहुल जी के समक्ष यह बात रखता हूं और निर्णय आप सभी पर छोड़ता हूं.” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज.र लगभग 24 राज्यों के साथ समीक्षा बैठक हो चुकी है. हम लोकसभा सीट के स्तर पर जल्द ही समन्वयक भी नियुक्त करेंगे. कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को नागपुर में हम विशाल रैली करने जा रहे हैं. वहां से एक नया संदेश जाएगा, रैली ऐतिहासिक होगी, मैं ऐसी कामना करता हूं.”

उन्होंने कांग्रेस नेताओं का आह्वान किया, ”इसी के साथ पार्टी ने अपनी लड़ाई को और मज.बूत करने के लिए एक बार फिर से जनता से उनका योगदान लेने के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक दी है और ह्लडोनेट फॉर देशह्व अभियान की शुरुआत की है. आप सबसे अनुरोध है कि आप इस मुहिम के बारे में संगठन से जुड़े लोगों और जनता को अवगत कराएं.” खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार अहम विधेयकों को मनमाने ढंग से पारित कराने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रही है तथा संसद को सत्ता पक्ष के मंच के रूप में बदलने का षड्यंत्र चल रहा है.

उनका कहना था, ”मौजूदा संसद सत्र में अब तक दोनों सदनों में हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन के 146 सांसदों का जिस तरह निलंबन किया गया है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.” खरगे ने दावा किया कि मोदी सरकार विपक्ष की गैर मौजूदगी में तमाम अहम विधेयकों को पारित कराकर संसद की मर्यादा के खिलाफ काम कर रही है.

उन्होंने कहा, ”चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को अपने कब्जे में करने की कोशिश के साथ सरकार ने संविधान, संसद और लोकतंत्र को भी खतरे में डाल दिया है. संसद सत्र में विपक्ष ने पूरा सहयोग दिया. पर 13 दिसंबर 2023 को संसद में हुई घटना के बाद विपक्षी सांसद गृह मंत्री से बयान देने और इस मुद्दे पर दोनों सदनों में व्यापक चर्चा की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया.” खरगे ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जिनपर विपक्षी सांसदों को संरक्षण देने का जिम्मा है, वैसे संवैधानिक पदों पर बैठे लोग खुद दलगत राजनीति का हिस्सा बन जाति, क्षेत्र और व्यवसाय को ढाल बना कर राजनीति कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक पदों पर आसीन लोग संविधान के तहत मिले दायित्वों को पूरा करने में विफल रहे हैं जिसे पूरा देश देख रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”हमारा 138 वर्षों का त्याग बलिदान औऱ संयम का इतिहास रहा है. देशभक्ति हमारे खून और डीएनए में है. अंग्रेजों के राज में भी हमारे पुरखों ने डरना और झुकना नहीं सीखा.” खरगे ने दावा किया कि सरकारी पक्ष महान नायकों को बदनाम करने से लेकर इतिहास को तोड़-मरोड़ कर अपने स्वार्थों के लिए पिछले 10 सालों से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है.

उन्होंने कहा, ”हमें संयमित और मर्यादित भाषा में सत्य के सहारे उनका जवाब देना होगा. वही काम हम सदन में भी कर रहे है. हमारी विचारधारा इस बात की इजाजत नहीं देती कि हम उनकी तरह झूठ बोलें, वही काम करें जो आज ये सरकार कर रही है.” खरगे ने कहा, ”अहंकार, पाप और झूठ की उम्र बहुत कम होती है लेकिन सत्य अजर-अमर होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता को न्याय दिलाने के सघंर्ष के साथ हम विजय हासिल करेंगे.” उन्होंने दावा किया कि चंद कारोबारियों के हाथों में देश की संपदा सौंपी जा रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और आम लोगों के सवालों को आगे रखना है.

खरगे ने कहा, ”उन सवालों को हमें नहीं भूलना है, जिनसे आगे की राजनीति प्रभावित होगी. जातिगत जनगणना और महिला आरक्षण अहम मुद्दा रहेगा. हम चाहते है कि महिला आरक्षण तत्काल लागू हो और महिलाओं को आरक्षण के दायरे में लाया जाए.” उनका कहना था, ”हमें आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कुछ ठोस रणनीति बनानी होगी.

Related Articles

Back to top button