झारखंड में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए
रांची. झारखंड के लातेहार जिले के जंगल में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए.
पुलिस महानिरीक्षक (आॅपरेशंस) अमोल वी. होमकर ने बताया कि ये नक्सली भाकपा (माओवादी) से अलग हुए धड़े तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) से जुड़े हुए थे.
उन्होंने बताया कि मणिका पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ये नक्सली मारे गए. उन्होंने बताया कि कुछ नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. होमकर ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाश अभियान के दौरान तीन शव बरामद किए गए.