
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मोटरसाइकिल के एक गोवंशीय पशु से टकराने की दुर्घटना में वाहन सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीनों लोग की उम्र करीब 40 वर्ष थी. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात को करतला थानाक्षेत्र के सकदुकला गांव के पास उस समय हुई, जब तीनों लोग रामपुर गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद घर लौट रहे थे.
उन्होंने बताया कि एक गोवंशीय पशु अचानक मोटरसाइकिल के सामने आ गया, जिस वजह से बाइक उससे टकरा गयी. अधिकारी ने बताया कि दादर बस्ती गांव के रहने वाले तीनों लोग आपस में रिश्तेदार थे और टक्कर लगने से करीब 10 फुट ऊपर उछल गए. उन्होंने बताया कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति को कोरबा के जिला अस्पताल पहुंचाया हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.