प्रदेश में 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी…
जयपुर: राजस्थान सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 20 अधिकारियों के तबादले कर दिये। राज्य के कार्मिक विभाग ने इस बारे में दो अलग-अलग आदेश जारी किए। इसके तहत 15 आईपीएस अधिकारियों को नवगठित जिलों में विशेष अधिकारी (ओएसडी) के पद पर तैनात किया गया है।
इसके तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-यातायात) विजय कुमार ंिसह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम एंड टेक्निकल र्सिवसेज) के पद पर तैनात किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन व कानून व्यवस्था) हवा ंिसह घुमरिया को एडीजी-यातायात बनाया गया है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक (आरएसी) रूंिपदर ंिसघ को भरतपुर रेंज के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह विभाग ने नवगठित जिलों में 15 आईपीएस अधिकारियों को ओएसडी (पुलिस) के पद पर स्थानांतरित करने का एक और आदेश जारी किया।
प्रदेश में जिन आईपीएस को विशेषाधिकारी बनाया गया है उनमें राजेंद्र कुमार (दूदू), राजकुमार गुप्ता (केकड़ी), अरशद अली (सलूम्बर), आलोक श्रीवास्तव (शाहपुरा), पूजा अवाना (अनूपगढ़), विनीत कुमार बंसल (फलौदी), सुरेंद्र ंिसह (खैरथल), नरेंद्र ंिसह (ब्यावर), अनिल कुमार (नीम का थाना), शैलेंद्र ंिसह इंदोलिया (सांचोर), सुशील कुमार (गंगापुर सिटी), बृजेश ज्योति उपाध्याय (डीग), रंजीता शर्मा (कोटपुतली-बहरोड़), हरि शंकर (बालोतरा) और प्रवीण नायक (डीडवाना- कुचामन) शामलि हैं।