उप्र: कारखाने के बॉयलर में हुआ विस्फोट, एक मजदूर की मौत

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में खराब टायरों का प्रसंस्करण कर तेल निकालने के एक कारखाने के बॉयलर में हुए विस्फोट से एक मजदूर की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के पास खराब हुए टायरों का प्रसंस्करण करके तेल निकालने के कारखाने में लगे बॉयलर में बुधवार शाम को विस्फोट हो गया। इस घटना में सीतापुर निवासी मजदूर अमित कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना में एक अन्य मजदूर घायल भी हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जायसवाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button