उत्तराखंड : साध्वी प्राची ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
हरिद्वार. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने अपनी जान को खतरा बताते हुए रविवार को पुलिस से सुरक्षा मुहैया की गुहार लगाई. साध्वी प्राची ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके वैदिक निकेतन आश्रम में अपने दो छोटे बच्चों के साथ शरण लेने आयी एक महिला ने उनके खिलाफ साजिश रची है. साध्वी ने पुलिस से पूरे प्रकरण की जांच करने तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है. विहिप नेता ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने अपने आश्रम में सोनिया नाम की एक महिला को शरण दी थी, जिसने खुद को बेसहारा बताया था. साध्वी ने बताया कि कुछ दिन पहले आश्रम में सोनिया से मिलने एक धर्म विशेष का व्यक्ति एक बच्चे के साथ आया, जिससे उन्हें उस पर शक हुआ और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला (सोनिया) से आश्रम खाली करने को कहा गया लेकिन पिछले 15 दिन से वह एक-दो दिन करके समय मांगती जा रही है और आस-पड़ोस में उनके खिलाफ दुष्प्रचार भी कर रही है. साध्वी ने बताया कि इस बीच उन्होंने फिर पुलिस को इसकी सूचना दी जिसने सोनिया के सामान की तलाशी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस को तलाशी में महिला के पास सोनिया चौधरी, सोनिया बानो, प्रज्ञा शर्मा आदि कई नामों के आधार कार्ड के अलावा धर्म विशेष के ग्रंथ, एक हथियार और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. साध्वी प्राची ने आरोप लगाया कि उन्हें संदेह है कि उनके खिलाफ कोई बड़ी साजिश हो रही है, जिसका उन्हें समय रहते पता चल गया. उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा बना हुआ है. साध्वी ने पुलिस से पूरे प्रकरण की जांच करने की मांग करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है.