इग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का 55 साल की उम्र में निधन…
इग्लैंड: पूर्व बल्लेबाज और सरे के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प अब इस दुनिया में नहीं रहे. ग्राहम थोर्प का 55 साल की उम्र में निधन हो गया. ग्राहम थोर्प 4 दिन पहले 1 अगस्त को ही 55 साल के हुए थे और अब वो इस दुनिया में नहीं रहे.
ग्राहम थोर्प लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी बीमारी का खुलासा नहीं हुआ है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को जानकारी दी कि सरे के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है.
ग्राहम थोर्प का करियर
ग्राहम थोर्प इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेले थे जिसमें उन्होंने 6744 रन बनाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 16 शतक ऍर 39 अर्धशतक ठोके. इसके अलावा थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 82 वनडे मैचों में 21 अर्धशतक के दम पर 2380 रन बनाए. थोर्प इंग्लिश काउंटी टीम के दिग्गज थे. उन्होंने 341 फर्स्ट क्लास मैचों में 49 शतकों की मदद से 21937 रन बनाए थे. साथ ही लिस्ट ए में उन्होंने 10871 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 9 शतक निकले. थोर्प ने अपने प्रोफेशनल करियर में कुल 58 शतक जड़े थे.
सचिन-सहवाग जैसे दिग्गजों के साथ खेला क्रिकेट
ग्राहम थोर्प ने सचिन-सहवाग जैसे दिग्गजों के साथ भी क्रिकेट खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट में 35 से ज्यादा की औसत से 283 रन बनाए. वहीं वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 36 से ज्यादा की औसत से 328 रन बनाए. इस खिलाड़ी का औसत टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा जरूर रहा लेकिन वो कभी शतक नहीं लगा सके.