विवियन रिचर्ड्स, सुनील गावस्कर और शॉन पोलक आईएमएल संचालन परिषद में शामिल…
मुंबई: पूर्व महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स, सुनील गावस्कर और शॉन पोलक को शनिवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) टूर्नामेंट के संचालन परिषद का सदस्य घोषित किया गया। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा सहित पूर्व खिलाड़ियों की भागीदारी वाले छह देशों के इस टी20 टूर्नामेंट का उद्घाटन सत्र 17 नवंबर से आठ दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
आईएमएल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ यह त्रिमूर्ति (रिचर्ड्स, गावस्कर और पोलक) आईएमएल की रणनीतिक दिशा, नियमों और संचालन की देखरेख करेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि यह लीग एक प्रमुख मंच बना रहे।’’ इस टूर्नामेंट के मैचों को तीन स्थलों पर खेला जायेगा। इसके मैच नवी मुंबई (17 से 20 नवंबर), लखनऊ (21 से 27 नवंबर) और रायपुर (28 से आठ दिसंबर) में आयोजित होंगे।