विझिंजम बंदरगाह के दिसंबर में चालू होने की संभावना, केरल सरकार ने परियोजना की समयसीमा बढ़ाई

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को ‘अदाणी विंिझजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ एक पूरक रियायती समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की, जिससे परियोजना की समयसीमा पांच साल बढ़ गई।

विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह अब दिसंबर 2024 में चालू होने वाला है। इस परियोजना को केरल के समुद्री बुनियादी ढांचे में एक परिवर्तनकारी कदम माना जा रहा है। परियोजना के दूसरे और तीसरे चरण के 2028 तक पूरा होने की संभावना है। इन चरणों में 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश होगा, जिससे बंदरगाह की क्षमता 30 लाख बीस फुट समतुल्य इकाइयों (टीईयू) तक बढ़ जाएगी।

विजयन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमने ‘अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ विझिंजम बंदरगाह पर एक पूरक रियायत समझौता किया है, जिससे परियोजना अवधि पांच साल तक बढ़ जाएगी और दिसंबर तक बंदरगाह चालू हो जाएगा। चूंकि दूसरा और तीसरा चरण 2028 तक पूरा होने वाला है, इसलिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे बंदरगाह की क्षमता 30 लाख टीईयू तक बढ़ जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उपलब्धि व्यापक विकास और वैश्विक ‘कनेक्टिविटी’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’’

इससे पहले, केरल सरकार और ‘अदाणी विंिझजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड’ ने विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह परियोजना के लिए पूरक रियायत समझौते पर सहमति व्यक्त की थी। विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पूरक रियायत समझौते के मसौदे को मंजूरी दी गई।

केरल के दक्षिणी तट पर स्थित विंिझजम बंदरगाह परियोजना को अत्यंत-बड़े कंटेनर जहाजों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय शिंिपग मार्गों के लिए तेज ‘कनेक्टिविटी’ सुनिश्चित होगी।
इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने, रोजगार के अवसर पैदा होने और व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button