बुधवार 12 नवंबर 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

-: आपका राशिफल :-

मेष:- स्वजन सहयोग मिलेगा. कार्य क्षेत्र में व्यस्त रहेंगे. संपत्ति संबंधी मामलों में विलंब होगा. व्यवसाय में आशातीत लाभ होगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

वृषभ:- मनोत्साह बना रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य के निष्पादन में व्यस्त रहेंगे. नौकरी में सम्मान बढ़ेगा. अर्थ प्राप्ति हो सकती है. व्यवसाय में विस्तार व लाभ होगा.

मिथुन:- मानसिक उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. नौकरी में ​​स्थिति यथावत रहेगी. आ​​िर्थक ​​स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यवसाय में लाभ होगा. वाद विवाद से बचें.

कर्क:-  मन में आशा का संचार होगा. नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है. राजकाज में सफलता मिलेगी. व्यवसाय में लाभ कम होगा. घर में शांति रहेगी.

सिंह:- भाग्य सहायक रहेगा. अटके कार्य सफल होंगे. नौकरी में सम्मान बना रहेगा. अनैतिक कार्य से बचें. व्यवसाय में लाभ कम होगा. सेहत नरम रहेगी.

कन्या:- सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में वर्चस्व बढ़ेगा. योजना में सफलता मिलेगी. व्यावसायिक लाभ से उत्साहित रहेंगे. घर में आनन्द रहेगा.

तुला:- आत्मबल बनाए रखें. राजकाज में सफलता मिलेगी. पूर्व निवेशित धन मिल सकता है. नौकरी में सम्मान बना रहेगा. व्यवसाय में सावधानी बरतें.

वृश्चिक:- व्य​​क्तिगत संबंध सहायक रहेंगे. सरकारी क्षेत्र में आं​शिक सफलता मिलेगी. नौकरी में सावधानी बरतें. व्यवसाय में सामान्य धन लाभ होगा.

धनु:- सहोदरों से मनमुटाव रहेगा. नौकरी में स्थानान्तरण हो सकता है. आ​​​​र्थिक क्षेत्र में सावधानी बरतें. व्यय अधिक होगा. व्यवसाय में यथेष्ट लाभ होगा.

मकर:- मानसिक चिन्तन बना रहेगा. कार्य क्षेत्र में मन नहीं लगेगा. नए कार्य का प्रस्ताव आ सकता है. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. सेहत नरम रहेगी.

कुंभ:- आत्मबल बना रहेगा. नौकरी में ​स्थिति अनुकूल रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता​ मिलेगी. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. स्वास्‍थ्य सामान्य रहेगा.

मीन:- मानसिक दुविधा बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में ​​स्थिति अनुकूल रहेगी. संतान पक्ष से निराशा होगी. व्यवसाय में लाभ कम होगा. अचानक यात्रा संभव है.

-: आज का पंचाग :-

विक्रमी संवत् 2082, 22 कार्तिक मास शक 1947, कार्तिक मास 28 प्रविष्टे, 21 जमादिउलअवल हिज़री 1447, मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष नवमी 23.33 तक उपरांत दशमी, मघा नक्षत्र 19.37 तक उपरांत पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, ब्रह्म योग 06.57 तक उपरांत ऐन्द्र योग 30.26 तक तदोपरांत वैधृति योग, तैतिल करण 11.15 तक उपरांत गर करण, चन्द्रमा सिंह राशि में दिन रात. शुभांक 4,1

-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-

इस वर्ष भाग्य सहायक रहेगा. अटकी योजनाओं में सफलता से उत्साहित रहेंगे. चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. राजनैतिक संबंध सहायक रहेंगे. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. जमीन जायदाद के अटके मामले सुलझेंगे. रोजगारपरक परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. पुलिस, नगारपालिका, न्याय विभाग, केमिस्ट, खाद्य विभाग आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. व्यावसायिक विस्तार एवं लाभ से मन प्रसन्न रहेगा. जमा पूंजी में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

-: व्रत त्यौहार :-

व्रत त्यौहार: हेमन्तऋतु, सूर्यद​क्षिणायने, द​​िक्षणगोले.
राहुकाल:- दिन में 13.30 से 15.00 तक

Related Articles

Back to top button