12+ के 4.13 लाख को लगे टीके
रायपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 12+, 15+ और 18+ इन वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव का टीकाकरण किया जा रहा है. 12 से 15 साल के बीच के बच्चों का भी बीते करीब 20 दिनों से टीका लग रहा है. इस वर्ग के 4 लाख 13 हजार 301 बच्चों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. दस दिन बाद इस वर्ग के बच्चों को भी दूसरा डोज लगना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के 86 फीसदी और 15 से 18 वर्ष के बीच के 48 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.