केबीसी के नाम पर ठगे 5 लाख
भिलाईनगर. साइबर ठग नए-नए पैतरों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है.इस बार जामगांव आर के रहने वाले किसान की बेटी को शिकार बनाया है.कौन बनेगा करोड़पति केबीसी में रकम जीतने का झांसा देकर जामगांव आर के इलाके में एक युवती से 5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने युवती को फोन के जरिये बताया कि उन्होन्ं केबीसी 25 लाख रुपये जीते है . भिन्न चार्ज के नाम पर ठग युवती से आनलाइन रकम
ऐंठते रहा. जब रकम नहीं मिली तो पीड़िता जामगांव आर थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी.पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध
दर्ज कर लिया है. जामगांव आर पुलिस ने बताया कि ग्राम -किकिरमेटा के किसान मंगलूराम निषाद ने रिपोर्ट दर्ज करायी जनवरी माह में उनकी बेटी
को अज्ञात ने केबीसी में 25 लाख रुपए की लॉटरी फंसने का झांसा देकर तीन बैंक खातों से 5 लाख रुपए ठग लिया.आरोपी ने पीड़ित से
अलग अलग तीन बैंक खातों में रुपये का ट्रांसफर कराया है.