नोएडा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर साइबर ठगी का मामला दर्ज

नोएडा. नोएडा में पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई लोगों से साइबर ठगी किए जाने का मामला दर्ज किया है। सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि सेक्टर 73 में रहने वाले पदम कांत ंिसह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने विदेश में नौकरी के लिए एक वेबसाइट पर अपना बायोडेटा अपलोड किया था। शिकायत के अनुसार, कुछ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय नंबर से ंिसह को व्हाट्सऐप कॉल के जरिए कहा कि उसकी नौकरी कनाडा में लग गई है।
शरद कांत ने बताया कि ंिसह के कुछ अन्य साथियों ने भी विदेश में नौकरी करने की इच्छा जाहिर की। थाना प्रभारी ने बताया कि ंिसह एवं उसके साथियों ने फोन करने वाले को आॅनलाइन करीब सवा लाख रुपए भेजे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें ठगा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।