अतीक की हत्या पुलवामा ‘‘खुलासे’’ से ध्यान भटकाने की चाल : महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर/पुणे/लखनऊ/भोपाल. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा हमले के बारे में किए गए “खुलासे” से ‘ध्यान भटकाने की एक चाल’ है.

मलिक ने एक न्यूज पोर्टल के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया था कि फरवरी 2019 में पुलवामा हमला सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक के कारण हुआ था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में अराजकता और जंगल राज आ गया है. जय श्रीराम के नारों के बीच कट्टर दक्षिणपंथियों द्वारा नृशंस हत्या और अराजकता का जश्न मनाया जा रहा है.’’ पीडीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले और भ्रष्टाचार के बारे में सत्यपाल मलिक के खुलासे से ध्यान भटकाने की यह एक चाल है.’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने अतीक हत्याकांड की स्वतंत्र जांच की वकालत की

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता शेख मुस्तफा कमाल ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की. कमाल ने अनंतनाग जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुठभेड़ की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. इस मामले में उंगलियां उठ रही हैं.’’ उन्होंने कहा कि एक विश्वसनीय जांच के अभाव में, यह माना जाएगा कि अतीक और उसके भाई को उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर खत्म किया गया.

यूपी में गोलियों का राज, योगी सरकार को भुगतने होंगे परिणाम: प्रकाश आंबेडकर

वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ नीत सरकार को प्रदेश में ‘कानून के शासन की जगह गोलियों के शासन’ का परिणाम भुगतना होगा. आंबेडकर, गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में शनिवार रात को हुई हत्या के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. आंबेडकर ने कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की जगह गोलियों का राज है. योगी आदित्यनाथ सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे. सरकार को (शनिवार के हमले के) मास्टरमाइंड को ढूंढना होगा. यूपी खौफ में जी रहा है.”

अपराधियों को मिल रहा है सत्ताधारी भाजपा का संरक्षण : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सरकार पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश जंगल राज की गिरफ्त में फंस चुका है और अपराधियों को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संरक्षण मिला हुआ है. यादव ने यहां एक बयान में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा, ‘‘राज्य में कानून और संविधान का शासन नहीं है, अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है, सड़कों पर खुलेआम हत्यायें हो रही है. अपराधी बेखौफ हैं. अपराधियों को सत्ताधारी पार्टी का संरक्षण मिला हुआ है. पूरा प्रदेश जंगलराज की गिरफ्त में फंस चुका है.’’

अतीक हत्याकांड की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की जरूरत : कमलनाथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिन पहले हुई हत्या के मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की रविवार को मांग की. कमलनाथ ने रविवार को कहा, “उत्तर प्रदेश और देश में किस तरह की राजनीति हो रही है? एक दिन कोई मारा जाता है तो दूसरे दिन कोई और. यह समाज को सोचना है कि उत्तर प्रदेश और देश किस दिशा में जा रहा है. उच्चतम न्यायालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए और जांच का आदेश देना चाहिए.’’

अतीक-अशरफ की हत्या पर बोलीं मायावाती- राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश’ बन जाना कितना उचित?

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रयागराज में माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ की हत्या पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर अनेक गम्भीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है तथा यह सोचने की बात है कि राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश’ बन जाना कितना उचित है? उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मामले में देश की शीर्ष अदालत से उचित कार्रवाई की मांग की है.

Related Articles

Back to top button