बस्तर : पहले दिन इकलौते सेंटर में 97 बच्चों का वैक्सीनेशन
ऑनलाइन इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न हो पाने की वजह से सेंटर में ही मैनुअल रजिस्ट्रेशन करना पड़ा
जगदलपुर. बस्तर जिले में 12 से 14 वर्ष आयु समूह के बच्चों को कोविड का टीका लगाने पहले दिन केवल एक ही सेंटर बस्तर हाईस्कूल तैयार किया गया था. चूंकि आनन-फानन में इस वर्ग के बच्चों को टीका लगाए जाने का कार्यक्रम तय हुआ, इसलिए
हेल्थ डिपार्टमेंट को तैयारियों का मौका ही नहीं मिल पाया. मैनुअल हुआ रजिस्ट्रेशन: कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा की बात प्रचारित की गई थी, लेकिन ऑनलाइन इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न हो पाने की वजह से सेंटर में ही मैनुअल रजिस्ट्रेशन करना पड़ा. यह भी एक बड़ी वजह थी कि हेल्थ वर्करों को पहले रजिस्ट्रेशन करना था और फिर उसके बाद बच्चों को टीके लगाए जा रहे थे. पहले दिन 97 बच्चों को टीके लगाए गए.