ध्रुवीकरण का एजेंडा है भाजपा का समान नागरिक संहिता और एनआरसी का वादा: चिदंबरम

बेंगलुरु. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से अपने घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर किए गया वादा सिर्फ विभाजन और ध्रुवीकरण करने का एजेंडा है.
भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में सोमवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और एनआरसी लागू करने के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए साल में तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने तथा सस्ता एवं स्वस्थ भोजन मुहैया कराने के लिए ‘अटल’ भोजन केंद्र शुरू करने का वादा किया. चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि समान नागरिक संहिता और एनआरसी ‘घातक एजेंडा’ है तथा भाजपा इनके दम पर कर्नाटक में उम्मीद देख रही है.
उन्होंने कहा कि वह भाजपा के घोषणापत्र में शामिल अन्य चीजों को लेकर ंिचतित नहीं हैं, क्योंकि वो चीजें अप्रासंगिक हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘मैं समान नागरिक संहिता और एनआरसी के वादे को लेकर ंिचतित हूं. इससे कर्नाटक में विभाजन पैदा होगा और ध्रुवीकरण होगा. इससे सामाजिक संघर्ष पैदा होगा.’’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों को भाजपा के इस एजेंडे को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
![]() |
![]() |
![]() |