चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स जांच के लिए अमेरिका भेजे गए
बींिजग. दक्षिण चीन में पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हुए चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान ‘बोइंग 737-800’ के दोनों ब्लैक बॉक्स की वांिशगटन डी.सी. में एक सरकारी प्रयोगशाला में अमेरिकी विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं। इस हादसे में, विमान में सवार सभी 132 लोगों की मौत हो गई थी।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने मंगलवार को बताया कि वह अपने चीनी समकक्षों को विमान के डेटा रिकॉर्डर से जानकारी ‘डाउनलोड’ करने में मदद कर रहा है। अमेरिकी एजेंसी ने बताया कि पिछले हफ्ते उसने ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ से भी जानकारी एकत्रित करने में मदद की थी।
चीन के कुनंिमग शहर से गुआंगझोऊ जा रहा ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ का विमान बोईंग 737-800 वुझोउ शहर के एक पर्वतीय क्षेत्र में 21 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ब्लैक बॉक्स से डेटा एकत्र किये जाने पर हादसे के कारण का पता चल सकता है।
अभी तक विमान के 49,000 से अधिक टुकड़े मिले हैं। घटनास्थल के काफी दूर, पर्वतीय ढाल पर होने और बाद में बारिश और फिर कीचड़ के कारण तलाश अभियान के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।