बीएसएफ ने बांग्लादेश से लगी सीमा पर ‘हाई अलर्ट’ जारी किया; महानिदेशक ने अग्रिम मोर्चे का किया दौरा

मेघालय ने बांग्लादेश से लगी सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगाया

नयी दिल्ली/कोलकाता/शिलांग. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी यूनिट के लिए सोमवार को ‘हाई अलर्ट’ जारी किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल के अग्रिम मोर्चे का दौरा किया. महानिदेशक दिल्ली से विमान के जरिये करीब सुबह साढ़े 10 बजे के करीब कोलकाता पहुंचे.

महानिदेशक ने ‘उत्तर 24 परगना’ जिला और सुंदरबन इलाके में तैयारियों की समीक्षा की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”बीएसएफ ने अपने सभी ‘फील्ड कमांडर’ को निर्देश दिया है कि वह सभी र्किमयों को सीमा पर ड्यूटी पर तुरंत तैनात करें. कोलकाता स्थित मुख्यालय में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल ‘फ्रंटियर’ के प्रवक्ता ने कहा, ”बांग्लादेश में बदली स्थिति के मद्देनजर बीएसएफ ने पूरे भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है.”

बीएसएफ प्रमुख के अगले कुछ दिनों तक इस क्षेत्र में रहने की उम्मीद है. दिल्ली स्थित बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश सीमा पर स्थिति अभी सामान्य है. उन्होंने कहा, ”जवान हालिया घटनाक्रम से अवगत और सतर्क हैं तथा किसी भी अप्रत्याशित हालात से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.” उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में व्यापक स्तर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पिछले कुछ हफ्तों के दौरान इस पड़ोसी देश से लगी सीमा पर तैनात सभी र्किमयों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं और अब सभी यूनिट को ‘पूरी तरह सतर्क रहने’ के लिए कहा गया है.

पूर्वी कमान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बल उभरती स्थिति के मद्देनजर अवैध रूप से सीमा पार करने और सीमा पारीय अपराधों में वृद्धि को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ बांग्लादेश सीमा रक्षक (बीजीबी) के अपने समकक्षों के संपर्क में हैं.
अधिकारी ने कहा कि इस सीमा पर स्थित सभी सीमावर्ती स्टेशन (एलसीएस) और एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) अलर्ट पर हैं और नागरिकों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में करीब 3000 भारतीय विद्यार्थियों के अब स्वदेश वापस आ जाने की संभावना है.
बीएसएफ अपनी 87 बटालियन के साथ देश की पूर्वी सीमा पर भारतीय सरहद की रक्षा करता है. देश की पूर्वी सीमा को पांच राज्य साझा करते हैं.

पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के साथ कुल 2,217 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, इसके अलावा त्रिपुरा (856 किमी), मेघालय (443 किमी), असम (262 किमी) और मिजोरम (318 किमी) सीमा साझा करते हैं. मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई हैं.

मेघालय ने बांग्लादेश से लगी सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगाया

मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने बांग्लादेश में मौजूदा हालात के मद्देनजर उसके साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि सीमा के 444 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में कफ्र्यू अगले आदेश तक रोजाना शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. यह निर्णय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के र्किमयों और मेघालय पुलिस के साथ एक तत्काल बैठक के दौरान लिया गया.

तिनसोंग ने कहा, ”अस्थिर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. ” सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी यूनिट के लिए सोमवार को ‘हाई अलर्ट’ जारी किया.

संकट के बीच भारत-बांग्लादेश व्यापार रोका गया

भारत-बांग्लादेश व्यापार सोमवार दोपहर से रोक दिया गया. कारोबारियों ने बताया कि पड़ोसी देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के कारण अशांति के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते यह कदम उठाया गया. बांग्लादेश सरकार ने रविवार को एक अधिसूचना के जरिये जरूरी सेवाओं को छोड़कर तीन दिवसीय व्यापार अवकाश की घोषणा की थी.

पश्चिम बंगाल निर्यातक समन्वय समिति के सचिव उज्जल साहा ने कहा कि उनके भूमि बंदरगाहों पर बांग्लादेशी सीमा शुल्क से मंजूरी नहीं मिलने के कारण सभी निर्यात और आयात गतिविधियां ठप हो गई हैं. उन्होंने कहा, ”सुबह कुछ हलचल हुई थी, लेकिन बाद में गतिविधियां बंद हो गईं.” पिछले दो दिनों में बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद व्यापार बाधित हुआ है. कई समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई कि उन्होंने ढाका छोड़ दिया है.

साहा ने कहा, ”बांग्लादेश सरकार ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तीन दिन के लिए पूर्ण छुट्टी की घोषणा की है, और इसलिए बांग्लादेश की सीमाएं व्यापार के लिए बंद हैं.” बेनापोल सीएंडएफ स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव साजिदुर रहमान ने कहा कि सुबह कुछ हलचल हुई, लेकिन प्रधानमंत्री के इस्तीफे और देश से चले जाने की खबर के बाद कारोबार पूरी तरह रुक गया. पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल सीमा के दूसरी ओर बांग्लादेश में बेनापोल स्थित है. पेट्रापोल के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि सरकार की ओर से व्यापार पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button