सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक: पंकज आडवाणी ने 305 का ब्रेक बना एकतरफा जीत दर्ज की

मुंबई. विश्व चैंपियन भारत के पंकज आडवाणी ने ऑल इंडिया सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के अपने शुरुआती मुकाबले में बुधवार को यहां हमवतन रोविन डिसूजा के खिलाफ 1197-156 की एकतरफा जीत के दौरान 305 का ब्रेक बनाया. आडवाणी ने पिछले नवंबर में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में टाइम फॉर्मेट और लॉन्ग-अप में सफलता हासिल करते हुए ग्रैंड डबल जीता था. उन्होंने इस लय को जारी रखते हुए ग्रुप ए के मुकाबले में डिसूजा को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने 305 के अलावा 188, 162, 191, 92 और 97 के ब्रेक के साथ आसानी से जीत हासिल की.

इससे पहले, भारत के सौरव कोठारी और इंग्लैंड के पीटर शीहान भी अपने-अपने शुरुआती ग्रुप मैचों के दौरान बड़े ब्रेक बनाते हुए जीत दर्ज की. कोठारी ने ऋषभ कुमार को ग्रुप एफ के मैच में 915-160 से हराया. उन्होंने इस दौरान 235 औ 283 के दो बड़े ब्रेक बनाये.
शीहन ने ग्रुप जी के मुकाबले में राजीव शर्मा को 1161-280 से हराने के दौरान 291 का बड़ा ब्रेक बनाया. भारत के रुपेश शाह और ध्वज हारिया ने भी बड़े ब्रेक के साथ जीत दर्ज की.

Related Articles

Back to top button