चक्रवात ‘मोखा’ बांग्लादेश व म्यांमा के तटों से टकराया

ढाका. भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोखा’ रविवार को बांग्लादेश और म्यामां के तटीय इलाकों पर पहुंच गया। इससे पहले यह पांचवीं श्रेणी के भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका था. मोखा तूफान, बांग्लादेश और म्यांमा को विभाजित करने वाली नाफ नदी के जरिए आगे बढ़ते हुए टेकनाफ तटरेखा पर दोपहर के समय टकराया.
![]() |
![]() |
![]() |