शपथ लेते ही धामी कैबिनेट कर सकती है मंथन
देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर धामी और उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी स्थित परेड ग्राउंड (Parade Ground) में बुधवार दोपहर होगा और उसके बाद कैबिनेट की पहली बैठक जल्द हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की पहली बैठक की तैयारी चल रही है, जिसमें कॉमन सिविल कोड (Uniform Civil Code) और नयी विधानसभा के पहले सत्र (Assembly Session) के बारे में महत्वपूर्ण बातें तय करने को लेकर एजेंडा रखा गया है. 23 मार्च की दोपहर 3.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह के बाद नयी धामी सरकार (Dhami Government) इस बैठक में विधानसभा सत्र की तारीखें तय कर सकती है.