जल्द होगी 808 एफएम रेडियो स्टेशन की ई-नीलामी : अनुराग ठाकुर

नयी दिल्ली. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि सरकार रेडियो संचार की पहुंच को और बढ़ाने के मकसद से 284 शहरों में 808 एफएम रेडियो स्टेशन के लिए जल्द ही ई-नीलामी करेगी. ठाकुर ने यहां क्षेत्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन (उत्तर) को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने रेडियो स्टेशन, विशेष रूप से सामुदायिक रेडियो के संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को भी आसान बना दिया है.

उन्होंने कहा कि भारत में इस समय 26 राज्यों और पांच केंद्रशासित प्रदेशों के 113 शहरों में 388 एफएम रेडियो स्टेशन हैं. ठाकुर ने बताया कि सरकार अब रेडियो सेवाओं का और विस्तार करने के लिए जल्द ही 284 शहरों में 808 चैनल की ई-नीलामी करने की योजना बना रही है. मंत्री ने कहा कि सरकार कवरेज में सुधार करने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में रेडियो टॉवर स्थापित कर रही है. सरकार आकांक्षी और वाम उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित जिलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘टियर- टू’ और ‘टियर- थ्री’ शहरों में एफएम नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है.

Related Articles

Back to top button