वनमंडल कोरबा के बालको-लेमरू रेंज की सीमा में हाथी डेटे…

कोरबा: वनमंडल कोरबा के लेमरू रेंज में दो अलग-अलग स्थानों पर बंटे हाथियों का दल रात फिर कोरे के स्टेपझरिया में एक साथ मिल गए हैं और आगे भव्य कोरे जंगल होते हुए बाल्को और लेमरू रेंज की सीमा में स्थान दिए गए हैं। हाथियों के दल को आज सुबह यहां सोते हुए कैमरे दिखाई दिए।
हाथों की सुई सीमा पर ही लेमरू के साथ-साथ बालको रेंज के अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात हो गए हैं। हाथियों के आगे बढ़ने की संभावना है। हाथियों के इस दल में 13 हाथी शामिल हैं जिनमें एक शावक भी है।
हैण्डीज़ का दल एतमानगर रेंज से और बाल्को के जंगल व फ़ुटका पर्वत के रास्ते लेमरू तक पहुँच गया है। पिछले दो दिनों से लेमारू के जंगल में लगातार विचरण हो रहा है। हाथों ने अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं उठाया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हैंडियों को जंगल में स्वायत्त पानी और चारा मिल जा रहा है और दल में नन्हा शावक भी है।
अत: शांत बने हुए हैं। अन्य करतला रेंज के तट पर, पाली जंगल में भी 6 हाथियों की लगातार बनी हुई है। हाथियों का यह काफी दल दिनों से यहां गुफानुमा क्षेत्र में स्थित हैं।