बाढ़ का इस्तेमाल कुछ लोग ‘‘ब्रांड बेंगलुरु’’ को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं: सूर्या

बेंगलुरु. दक्षिण बेंगलुरु से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एल. एस. तेजस्वी सूर्या ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग शहर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का इस्तेमाल ‘‘ब्रांड बेंगलुरु’’ को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं.
भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ क्षुद्र राजनीतिक लाभ के लिए विपक्ष आज ब्रांड बेंगलुरु को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.’’

उन्होंने कहा कि यहां बेलंदूर में सूचना प्रौद्योगिकी पार्क का मालिक कौन है, जहां दो दिन की भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और उस क्षेत्र में झीलों और उनकी छोटी नहरों का अतिक्रमण किसने किया था? सूर्या ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी और उसके जमीन हथियाने वाले नेताओं को भाजपा को इस मामले पर उपदेश देने की बजाय इन सवालों का जवाब देना चाहिए.’’

बेंगलुरु नागरिक निकाय ‘बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका’ (बीबीएमपी) में भाजपा के सत्ता में होने के सवाल पर सूर्या ने कहा कि एक इंच भी अतिक्रमण चाहे वह भाजपा द्वारा किया गया हो या कांग्रेस व जनता दल (सेक्युलर) द्वारा उसे हटा दिया जाना चाहिए. लोकसभा के सदस्य ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बोम्मनहल्ली में दो या तीन क्षेत्रों को छोड़कर उनका निर्वाचन क्षेत्र बाढ़ से काफी हद तक अप्रभावित रहा है.

Related Articles

Back to top button